Thane : ठाणे में बढ़ा ड्रग्स का अवैध कारोबार

0
159

ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में ड्रग्स और नशीले पदार्थों का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स सेल की सक्रियता के बाद भी ड्रग्स तस्करों की गतिविधियां कम नहीं हो रही है। उपलब्ध आंकड़े दर्शा रहे हैं कि वर्ष 2023 के प्रथम तीन माह में 36 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए गए। जनवरी से मार्च महीने के भीतर ड्रग्स और नशीले पदार्थों को लेकर 84 लोगों के खिलाफ 64 आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।  

अपर पुलिस आयुक्त अपराध शाखा अशोक मोराले की अध्यक्षता में हाल ही में जिला स्तरीय एंटी नारकोटिक्स कार्यकारी समिति की बैठक भी हुई। जिसमें नशीले पदार्थों के बढ़ते अवैध कारोबार पर गहन विचार-विमर्श भी हुआ। समिति की हुई बैठक में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक राजेंद्र शिरसाट , जिला सामान्य रुग्णालय के डॉक्टर दीपक कुंटे, एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिस निरीक्षक गिरीश बने, सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोरे आदि भी उपस्थित थे।

वर्ष 2023 के जनवरी माह में ड्रग्स को लेकर हुई कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 166 किलो गांजा, एक किलो चरस और 14 लोगों के पास से मेफेड्रीन आदि जप्त किए गए हैं। नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 56 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में स्थित कुल 18 बंद रासायनिक कंपनियों पर भी नजर रखी जा रही है।  नशे को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।