spot_img

Thane : चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का पोस्टल मतदान को अच्छा प्रतिसादअब तक 1945 पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त

ठाणे : (Thane) चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराई गई पोस्टल मतदान सुविधा (postal voting facility) को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने बताया कि अब तक कुल 1945 पोस्टल बैलेट पेपर (1945 postal ballot papers)चुनाव रिटर्निंग अधिकारियों को प्राप्त हो चुके हैं।

1292 कर्मचारी और 653 पुलिस कर्मियों ने किया मतदान

आयुक्त सौरभ राव (Commissioner Saurabh Rao) के अनुसार, प्राप्त पोस्टल बैलेट में से 1292 बैलेट चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से, जबकि 653 बैलेट पुलिस कर्मियों की ओर से मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि चुनाव कार्य में लगे कर्मियों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है।

प्रभाग समिति स्तर पर व्यवस्था

ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation)ने आम चुनाव 2025-26 के लिए 9 प्रभाग समितियों के अनुसार चुनाव रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन्हीं कार्यालयों में पोस्टल बैलेट पेपर स्वीकार किए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को सुविधा मिल रही है। पोस्टल मतदान की प्रक्रिया 12 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

दिशा-निर्देशों के तहत हो रही प्रक्रिया

आयुक्त ने बताया कि डाक मतपत्र स्वीकार करते समय चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सुरक्षा, पंजीकरण और सीलबंद प्रक्रिया को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

Explore our articles