spot_img

Thane : चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की तरफ से पोस्टल वोटिंग पर अच्छा प्रतिसाद

Thane: Good Response to Postal Voting from Employees on Election Duty

ठाणे : (Thane) ठाणे मनपा (Thane Municipal Corporation) के आगामी 15 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए कुल 11,500 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चूंकि राज्य की कई महानगरपालिकाओं के चुनाव एक ही दिन हो रहे हैं, इसलिए ड्यूटी पर तैनात ये कर्मचारी अपने गृह क्षेत्रों (जैसे मुंबई, कल्याण, पनवेल आदि) में जाकर वोट नहीं दे पाएंगे। उनके लोकतांत्रिक अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने डाक मतदान (पोस्टल वोटिंग) की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसे कर्मचारियों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है।

डाक मतदान की प्रक्रिया और सुलभ व्यवस्था

डाक मतदान के नोडल अधिकारी और उपायुक्त दिनेश तायडे (Dinesh Tayade) के अनुसार, ठाणे मनपा के 33 वार्डों के 2,013 पोलिंग स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में डाक मतपत्र स्वीकार किए हैं। कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप भरकर अपने संबंधित वार्ड समिति के चुनाव अधिकारियों के पास जमा करा दिए हैं। मनपा प्रशासन (municipal administration) ने उन कर्मचारियों से भी अपील की है जिन्हें अभी तक मतपत्र नहीं मिले हैं, वे तुरंत अपने चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर इसे प्राप्त करें ताकि 16 जनवरी की मतगणना से पूर्व उनके मत सुरक्षित किए जा सकें।

Explore our articles