Thane : ठाणे जिले में कंपनी के प्रबंधक पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

0
131
Thane: Four arrested for assaulting company manager in Thane district

ठाणे : (Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 फरवरी को एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।वरिष्ठ निरीक्षक किशोर शिरसात ने कहा कि सुरेंद्र मौर्य नामक व्यक्ति पर लोहे के डंडों से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद अपराध शाखा इकाई-3 ने आरोपियों से पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मौर्य एक कंपनी में मैनेजर हैं और उन्होंने (आरोपियों ने) इस कंपनी में फर्नीचर की आपूर्ति का ठेका गंवा दिया था, जिसके कारण उनपर हमला हुआ।पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी का मानना ​​था कि करार रद्द होने में मौर्य की भी कुछ भूमिका थी।अधिकारी ने कहा कि मानपाड़ा पुलिस मामले की आगे जांच करेगी।