ठाणे: (Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भिवंडी शहर (Bhiwandi city in Thane district of Maharashtra) में बुधवार को तेल के एक गोदाम में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अधिकारी के मुताबिक, घटना में गोदाम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चला है।


