
ठाणे : ठाणे के कलवा परिसर में घोलाई देबी प्रिमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय एनसीपी के विधायक और राज्य के पूर्व गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि वे अपना मनोबल ऊंचा बनाए रखें । क्योंकि क्रिकेट के सरताज आज शहरों से नहीं बल्कि गलियों से निकल रहे हैं।गली मोहल्ले में खेलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रीमियर क्रिकेट मैच का आयोजन कलवा के घोलालाई नगर में किया गया था। इस आयोजन में शामिल होने जब विधायक आव्हाड पहुंचे तो स्थानीय पदाधिकारियों और नागरिकों ने उत्साहित अंदाज में उनका जंगी सत्कार किया। समाजसेवी बीपी शर्मा की अगुवाई में उनका सत्कार हुआ। इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं खिलाड़ी
ऐसे प्रयास से ही गलियों में खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं । ऐसा होता भी आया है। इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ स्थानीय राजनेता व समाजसेवक बी पी शर्मा , अशोक चौबे , आर आर यादव, लालचंद सरोज सतीष यादव ,मंजीत बी पी शर्मा , निखिल करंजकर , मोनू यादव ,अमीन मिश्रा , बाबूलाल यादव ,राम नगीना यादव गोविंद पटेल रियाज भाई और अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे। वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और आगंतुओं का भी सत्कार आयोजक मंडल की ओर से किया गया।


