THANE : मुंबईकरों के लिए कार्डियक एम्बुलेंस

0
202

ठाणे : वैसे तो महानगर मुंबई में कार्डियक एम्बुलेंस की कमी नहीं है। लेकिन यह एंबुलेंस गरीब मरीजों के लिए वहन करने योग्य नहीं होता है। वे उसका चार्ज ही अदा नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति को देखते हुए चर्चित डॉक्टर और चिकित्सा क्षेत्र के शोधकर्ता डॉ दिलीप पवार की पहल पर कार्डियक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है। डॉक्टर पवार का कहना है कि इस एंबुलेंस की उपलब्धता से गरीब और जरूरतमंद रोगी लाभ उठा पाएंगे ।
यह एम्बुलेंस रियायती दरों पर सामान्य रोगियों की सेवा के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्डियक एंबुलेंस मुंबई के गरीब और जरूरतमंद रोगियों रोगियों की सेवा के लिए सुपुर्द किया गया। कोई भी हृदय रोग के गंभीर रोगियों को ले आने और ले जाने में इसका सहज उपयोग किया जा सकता है । विशेष जानकारी देते हुए डॉ दिलीप पवार ने बताया कि जरूरतमंद मुंबईकरों के लिए उनकी सेवाभावी संस्था RK Research and Care Centre और Doctor 365 के संयुक्त तत्वाधान में उपलब्ध कराया गया है। इस सेवाभावी कार्यों में सहयोग देने के लिए इंडियन आयल के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। विदित हो कि कार्डियक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने में इंडियन आयल ने भी सी एस आर के तहत अपना योगदान दिया है।