ठाणे : भिवंडी से ढाई लाख रुपए लेकर ठाणे की ओर एक बाइक सवार आ रहा था। ठाणे के खारेगांव टोल नाके पर तीन अज्ञात लुटेरों ने कैश के साथ ही दो मोबाइल लूट लिए। इसकी शिकायत कलवा पुलिस स्टेशन में फरियादी हेमाराम भोलाराम चौधरी ने दर्ज कराई है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
फरियादी खेमाराम भोलाराम चौधरी ठाणे के मानपाडा परिसर का रहने वाला है। जो कैश लेकर भिवंडी से ठाणे की ओर आ रहा था। वहीं तीन अज्ञात लुटेरे चौधरी का पीछा कर रहे थे। खारेगांव टोलनाके पर तीन अज्ञात अपराधियों ने कैश और दो मोबाइल लूट लिए। फरियादी का कहना है कि जिस बैग में ढाई लाख कैश और दो मोबाइल था, तीनों लुटेरे बैग लेकर फरार हो गया। कलवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लूट की इस घटना से साफ संकेत मिल रहा है कि किसी पहचान वालों के टिप्प पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है । फरियादी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि लूटेरे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।