Tel Aviv/Gaza Strip : गाजा में युद्ध हुआ और तेज

0
185

हमास ने इजराइली शहरों पर दागे रॉकेट, आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई में लांचर किया ध्वस्त
तेल अवीव/गाजा पट्टी : (Tel Aviv/Gaza Strip)
गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष और आक्रामक होता जा रहा है। 6 अप्रैल को हमास ने इजराइल के दक्षिणी शहरों पर रॉकेटों की बौछार कर दी। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) (IDF) के मुताबिक, करीब 10 प्रोजेक्टाइल दागे गए, जिनमें से अधिकांश को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया।

हमास पर ड्रोन हमला, हथियारों का जखीरा बरामद

IDF ने बताया कि हमास द्वारा गाजा से रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक लांचर को रात में ड्रोन हमले में निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी में घातक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया, जिनका इस्तेमाल यहूदिया और सामरिया क्षेत्रों में इजराइली सैनिकों के खिलाफ किया जाना था।

नागरिकों को चेतावनी के बाद हमला

इजराइली सेना ने दावा किया कि डेर अल-बलाह क्षेत्र में हमला करने से पहले फिलिस्तीनी नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्र में जाने की चेतावनी दी गई थी। IDF के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने ‘एक्स’ हैंडल पर उस इलाके का नक्शा भी साझा किया, जहां ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

सेना दुर्घटना में दो महिला सैनिक घायल

इस बीच, बेट शेमेश इलाके में एक सैन्य वाहन दुर्घटना में इजराइली वायुसेना की दो महिला सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गईं। ‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ के अनुसार, दोनों को इलाज के लिए सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

IDF का आरोप – हमास बना रहा नागरिकों को ढाल

IDF ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह गाजा के आम नागरिकों को ढाल बनाकर इजराइली नागरिकों पर हमले कर रहा है। सेना ने कहा कि इजराइल अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कार्रवाई करेगा।