Tel Aviv : इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए देशभर में प्रदर्शन

0
86

तेल अवीव : (Tel Aviv) हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर आज इजराइल में देशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ये रैलियां बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही हैं।

तेल अवीव के हबीमा स्क्वायर में आज रात (स्थानीय समयानुसार 7 बजे) सरकार विरोधी रैली आयोजित की गयी है। इसके साथ ही होस्टेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम के नेतृत्व में एक विशेष प्रदर्शन सैन्य मुख्यालय के बाहर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आज किर्यात बियालिक शहर में हजारों लोगों ने मार्च किया। यह प्रदर्शन मतन एंगरेस्ट की रिहाई की मांग को लेकर था, जो कि 07 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा अगवा किए गए इजराइली रक्षा बल के एक जवान हैं और अब तक गाजा में बंदी हैं। मतन एंगरेस्ट हाइफा उपनगर के निवासी हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को बंधकों की रिहाई के लिए तत्काल कोई ठोस समझौता करना चाहिए और मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। बंधकों के परिजन भावुक अपील कर रहे हैं कि उनकी पीड़ा को और लंबा न खींचा जाए।