spot_img
Homeगर्मियों में पसीने से बहते मेकअप को चाहते हैं बचाना? फॉलो करें...

गर्मियों में पसीने से बहते मेकअप को चाहते हैं बचाना? फॉलो करें ये टिप्स

गर्मी का मौसम में मेकअप को फ्रेश बनाए रखना भी एक आर्ट है। मेकअप की शौकिन महिलाओं के लिए सर्दी या गर्मी कोई मायने नहीं रखता है। पर गर्मी में होने वाले पसीने से इसे बचाकर रखना बेहद मुश्किल भी होता है। दरअसल पसीने से मेकअप खराब होने लगता है और लाल चकत्ते पड़ने लगता है। अगर आपके सामने भी ये समस्या आ रही है तो मेकअप करने से पहले ये टिप्स जरूर पढ लें।

पसीने से मेकअप को बचाने के टिप्स

मॉइस्चराइज लगाएं
मेकअप लगाने से पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें, फिर चाहे कोई भी मौसम हो। यह स्किन को कोमल बनाए रखता है। लेकिन गर्मी के मौसम में  मेकअप को फ्रेश रखने के लिए हमेशा ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन लगाएं। 

सनस्क्रीन लगाना न भूलें
चिलचिलाती धूप से स्किन के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए मेकअप करने से पहले सनस्क्रिन जरुर लगाएं। यह स्किन और मेकअप को डैमेज होने से बचाता है। 

प्राइमर लगाएं जरूर
प्राइमर का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर के बाद करें। मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में यह अहम भूमिका निभाता है। यह झुर्रियों को तो कम करता ही है साथ ही पोर्स को भी छुपाता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ब्रॉन्जर
ब्रॉन्जर कड़कती धूप में मेकअप को बचाए रखने के साथ उसे फ्रेश रखता है। पर इसका इस्तेमाल ज्यादातर माथा, नाक, चिन जैसी हाईप्वाइंट जगहों पर ही करना चाहिए। मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार इन जगहों पर सूर्य की किरणों का असर ज्यादा पड़ता है।

ओवरलोड मेकअप से बचें
हैवी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। पसीना आने पर ये मेकअप केकी लगता है। वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल गर्मियों मे एक बेहतर ऑप्शन है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर