Rishikesh: छह माह से कैंसर पीड़ित है टैक्सी यूनियन का ड्राइवर

0
140

स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के एमडी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

ऋषिकेश:(Rishikesh) स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने गले में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित टूरिस्ट टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन लक्ष्मण झूला के सदस्य ड्राइवर को दस हज़ार की आर्थिक मदद की। संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने राहत राशि का चेक पीड़ित की पत्नी को सौंपा। संस्था ने हर संभव मदद का भरोसा अरुण के परिजनों को दिलाया।

बिहारी मोहल्ला जौंक के थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल विधानसभा यमकेश्वर के निवासी गोपाल सिंह रावत पुत्र गजेंद्र सिंह रावत से मिलने संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना और आर्थिक मदद दी। साथ ही उन्होंने ने उनकी पत्नी प्रतिभा देवी से घबराने के लिए नहीं कहा संस्था हर संभव मदद करने को लेकर प्रयासरत है।

पत्नी ने बताया की गले में कैंसर बीमारी होने से जॉलीग्रांट अस्पताल में बहुत खर्चा हो रहा है, और परिवार कि आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। परिवार में यही गाड़ी चलाकर कमाते थे, लेकिन इनके बीमार होने से सभी बहुत परेशान है।

इस दौरान गोपाल के साथी नरेश सिंह नेगी को प्रबंध निदेशक ने कहा कि वह गोपाल के स्वास्थ्य के प्रॉपर अपडेट होने तक मदद पहुंचाते रहेंगे, जिससे उनके मदद में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए।