spot_img

Surendranagar: सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा बाजार में भीषण आग, कपड़े की 15 दुकानें राख

कई दमकल गाड़ियों के साथ सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे

सुरेन्द्रनगर:(Surendranagar) सुरेन्द्रनगर जिले में ध्रांगध्रा शहर के बीचोबीच व्यापारिक केन्द्र राजकमल चौक स्थित दुकानों में मंगलवार सुबह किसी कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए 15 दुकानों को चपेट में लिया। दिवाली त्योहार के मद्देनजर कपड़े की दुकानों में भारी मात्रा में कपड़े व अन्य सामान भरे थे। इससे आग तेजी से फैलती गई। आग के विकराल रूप को देखते हुए ध्रांगध्रा समेत हलवद, साणंद, विरमगाम आदि कई जगहों से दमकल गाड़ियां और फायर टीम बुलाई गई हैं।

ध्रांगध्रा की दुकानों की आग बुझाने के लिए सेना की विशेष टुकड़ी भी मौके पर मशक्कत कर रही है। करीब 5 घंटों में कई दुकानों की सारी सामग्री जलकर राख हो चुकी है। दिवाली का त्योहार निकट होने के कारण दुकान कपड़ों के विभिन्न आइटमों से खचाखच भरी हुई थीं। घटना की जानकारी होने पर नगर पालिका प्रमुख, तहसीलदार समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए।

ध्रांगध्रा पुलिस उपाधीक्षक जेडी पुरोहित ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास फायर और पुलिस को कॉल मिली थी कि वेंदात कॉम्प्लेक्स में आग लगी है। फिलहाल 80 फीसदी से अधिक आग पर काबू पाया जा चुका है। आग बुझाने के काम में सेना के 8 वरिष्ठ अधिकारी समेत 120 जवान जुटे रहे।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles