spot_img
HomegujratSurendranagar : गुजरात में भीषण सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल से गिर घूमने...

Surendranagar : गुजरात में भीषण सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल से गिर घूमने गए 5 पर्यटकों की मौत; 10 घायल

सुरेन्द्रनगर : (Surendranagar)सुरेन्द्रनगर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गयी है. जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें पांच लोगों की हालत नाजुक है. यह सभी पर्यटक टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर दीव और गिर भ्रमण के लिए आए थे. सुरेंद्र नगर से गुजरते समय इनकी गाड़ी किसी अन्य वाहन से टकरा गई. इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

यह जानकारी सुरेंद्र नगर के चूड़ा थाना पुलिस ने दी. मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा जेएन गमारा ने बताया कि यह हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे लिंबडी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास हुआ है. सभी पर्यटक टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे. इतने में यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत पर्यटकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

दीव और गिर भ्रमण करने गए थे पर्यटक
घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये लोग दीव और गिर भ्रमण केलिए गए थे. मंगलवार को इनकी अहमदाबाद से फ्लाइट थी, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. इन सभी घायलों को उपचार के लिए जिले के सायला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के आने पर होगा पोस्टमार्टम
यहां डॉक्टरों ने पांच पर्यटकों की हालत नाजुक बताई है. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. इसी प्रकार शेष पांच पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं. इन सभी को आवश्यकता के मुताबिक इलाज दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मृत पर्यटकों के शवों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर