सुकमा : (Sukma) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (Sukma district of Chhattisgarh) के इंजरम में तैनात 219 बटालियन सीआरपीएफ के जवान (A jawan of 219 Battalion CRPF posted in Injaram) ने बीती रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (committed suicide by shooting himself) कर ली। मृतक जवान की पहचान मध्य प्रदेश निवासी नीलेश कुमार गर्ग के रूप (Nilesh Kumar Garg, a resident of Madhya Pradesh) में हुई। मौके से छह पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जवान की आत्महत्या से बटालियन में शोक का माहौल है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण (Superintendent of Police Kiran Chavan)ने आज घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जवान के परिजनों को भी जानकारी दे दी है।