spot_img

Sualkuchi : हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते

सुआलकुची : (Sualkuchi) राजस्थान के हेमराज गुर्जर और रेलवे की छवि गुर्जर ने रविवार को यहां 57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला 10 किमी वर्ग के खिताब जीते।तेइस साल के हेमराज शुरुआत के कुछ समय बाद ही सबसे आगे निकल गए और उन्होंने अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।हेमराज ने सात किमी की दूरी तक सेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद सिंह रावत पर 25 सेकेंड की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंत में वह 10 सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। हेमराज ने 30 मिनट 24.0 सेकेंड का समय लिया।

मुख्य रूप से स्टीपलचेज स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली 30 साल की छवि पूरी रेस के दौरान आगे रहीं। उन्हें महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने कुछ देर के लिए पछाड़ा लेकिन रेलवे की धाविका अपनी रफ्तार बढ़ाते हुए फिर आगे निकल गई और अंतत: एक सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाली छवि ने 35 मिनट 5.0 सेकेंड के समय के साथ अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता।सेना की पुरुष और रेलवे की महिला टीम ने अपने संयुक्त प्रयास से टीम खिताब जीते।कर्नाटक के शिवाजी परशुराम एम ने पुरुष अंडर 20 आठ किमी दौड़ 24 मिनट 56.0 सेकेंड के समय के साथ जीती जबकि गुजरात की दृष्टिबेन प्रवीणभाई चौधरी महिला अंडर-20 छह किमी रेस में 22 मिनट के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles