spot_img

Stavanger (Norway) : नॉर्वे चेस 2026 में हिस्सा लेंगे प्रज्ञानानंद रमेशबाबू

Stavanger (Norway): Praggnanandhaa Rameshbabu to participate in Norway Chess 2026

स्टावेंगर (नॉर्वे) : (Stavanger (Norway)) भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद रमेशबाबू (Indian chess star Praggnanandhaa Rameshbabu) को प्रतिष्ठित नॉर्वे चेस 2026 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गई है। नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल प्रज्ञानानंद ने 2025 फिडे सर्किट25 (FIDE Circuit) जीतकर 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था और लगातार विश्व शतरंज के शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं।

नॉर्वे चेस में वापसी को लेकर प्रज्ञानानंद ने कहा, “मैं नॉर्वे चेस में फिर से खेलने के लिए उत्साहित हूं। 2024 में यहां खेलना मुझे बेहद पसंद आया था। यह अब तक का सबसे रोमांचक फॉर्मेट रहा है।” नॉर्वे चेस की मुख्य संचालन अधिकारी बेनेडिक्टे वेस्ट्रे स्कोग ने कहा कि 2024 में प्रज्ञानानंद ने टूर्नामेंट में कई यादगार पल दिए थे और 2026 में उनकी वापसी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगी।

प्रज्ञानानंद ने मात्र 12 वर्ष 10 महीने की उम्र में ग्रैंडमास्टर बनकर (becoming a Grandmaster at the age of just 12 years and 10 month) इतिहास रचा था। वह फिडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रहे हैं। 2024 में उन्होंने नॉर्वे चेस में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज की थी और उसी वर्ष शतरंज ओलंपियाड में भारत की स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे।

लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रज्ञानानंद विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च चौथी रैंक तक पहुंचे हैं, जबकि उनकी पीक रेटिंग 2785 रही है। नॉर्वे चेस 2026 का आयोजन 25 मई से 5 जून तक ओस्लो के डाइचमैन ब्योर्विका (Norway Chess 2026 will be held from May 25 to June 5 at Deichman Bjørvika in Oslo) में किया जाएगा।

Hamirpur : कानपुर-सागर हाईवे 24 घंटे से जाम में फंसा, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलायें सबसे अधिक परेशान

20 किमी तक रेंगते रहे वाहनहमीरपुर : (Hamirpur) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे में कानपुर सागर नेशनल हाईवे (Kanpur-Sagar National Highway in Hamirpur district)...

Explore our articles