श्रीनगर : (Srinagar) आतंकी मॉड्यूल मामले (terror module case) में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद खुद को आग लगाने वाले एक ड्राई फ्रूट विक्रेता ने सोमवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बिलाल अहमद वानी (Bilal Ahmed Wani) ने रविवार को काजीगुंड में खुद को आग लगा ली थी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात अनंतनाग के एक अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वानी ने आधी रात के बाद दम तोड़ दिया।
वानी और उसके बेटे जसीर बिलाल (Wani and his son, Jasir Bilal) को पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल मामले में पूछताछ के लिए उठाया था। उन्होंने बताया कि बिलाल को बाद में रिहा कर दिया गया लेकिन उसका बेटा पूछताछ के लिए हिरासत में है।
वानी डॉ. मुजफ्फर राथर का पड़ोसी है जो व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले में एक प्रमुख आरोपी के रूप में उभरा है। माना जाता है कि मुजफ्फर फिलहाल अफगानिस्तान में है जबकि उसके छोटे भाई डॉ. अदील राथर (younger brother Dr. Adil Rather) को 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।



