दक्षिण:(South) दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनारपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों के पास से एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किये गये लोग बाइक चोरी के गिरोह से जुड़े हुए हैं। दरअसल, सोनारपुर थाना क्षेत्र के हरिनावी निवासी बिधान देबनाथ पेशे से व्यवसायी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनकी दुकान के सामने रखी बाइक चोरी हो गयी थी। लेकिन वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
उन्होंने सोनारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच के बाद बुधवार शाम सोनारपुर थाना क्षेत्र के चौहाटी से शानू देबनाथ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद रात में बिष्णुपुर थाना क्षेत्र से मिलन मांझी नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बारुईपुर पुलिस जिले के डीएसपी मोहित मोल्ला ने बताया कि इस घटना में कोई और शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में बाइक तस्करी के गिरोह सक्रिय हैं। बाइक चोरी कर उसके विभिन्न पार्ट्स निकालकर अन्यत्र बेच दिया जाता है। माना जा रहा है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है।