spot_img

South Salmara: हाटशिंगिमारी के कालो नदी से बरामद अज्ञात शव

दक्षिण सालमारा :(South Salmara) हाटशिंगिमारी के टेबुलपारा में कालो नदी (Kalo river) से आज एक अज्ञात शव बरामद किया गया। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई। नदी में तेज लहरें उठ रही हैं।

शव को स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने कालापानी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles