Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महागठबंधन में हर दिन नई बातें सामने आ रही हैं। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है। मुंबई की दक्षिण मुंबई सीट से भी शिंदे गुट और बीजेपी के बीच अनबन जारी है। साउथ मुंबई से कौन चुनाव लड़ेगा, इसके लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन अब मुंबई साउथ से महायुति मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारने की संभावना है। फिलहाल मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट से राज्यसभा (Milind Deora Rajya Sabha from Shinde faction) में सांसद हैं।
एमएनएस फैक्टर का असर
पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि एमएनएस महागठबंधन में शामिल होगी। इसलिए अगर मनसे महागठबंधन में शामिल होती है तो बाला नंदगांवकर को राज्यसभा भेजा जा सकता है। खबर है कि अगर मनसे महागठबंधन में शामिल होती है तो मिलिंद देवड़ा की राज्यसभा सीट बाला नंदगांवकर को दिया जा सकता है। हालांकि बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने भी मुंबई साउथ से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।