
दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी के कारण शराब में ज़हर मिलाकर पिलाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति निजी अस्पताल में गंभीर हालत में इलाजरत है। पुलिस ने मुख्य आरोपित रफिक सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, अमझड़ा ग्राम पंचायत के करमदीनिबाटी इलाके के रहने वाले रफिक सरदार का गुलमाचन मोल्ला (50) (Rafiq Sardar, a resident of the Karamdinibati area of Amjhara Gram Panchayat)से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर गुलमाचन ने कई बार रफिक का अपमान किया था। इस अपमान से नाराज़ होकर रफिक ने बदला लेने की योजना बनाई।
करीब दो सप्ताह पहले रफिक ने गुलमाचन को शराब पीने के लिए बुलाया। गुलमाचन अकेले नहीं, बल्कि अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। मौके का फायदा उठाकर रफिक ने शराब में ज़हर मिला दिया और सभी को पिला दिया। इसके बाद चारों लोग अचानक बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पहले गुलमाचन की मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह रियाजुद्दीन खान (35) और महिबुल्ला शेख (40) ने भी दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति अभी भी निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है।
तीन मौतों की खबर फैलते ही मंगलवार सुबह इलाके में तनाव फैल गया। हालात को काबू में रखने के लिए बसंती थाने की पुलिस इलाके में तैनात है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपित रफिक सरदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले की जांच जारी है।


