spot_img

Sonipat : रबड़ फैक्ट्री में आग, छह कर्मचारी झुलसे

सोनीपत : (Sonipat) सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में एक रबड़ फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से छह कर्मचारी झुलस गए। कर्मचारियों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

राई औद्यौगिक क्षेत्र में आज शाम करीब चार बजे एक फैक्ट्री में सिलेंडरों के धमाके के साथ भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी इसमें फंस गए। फैक्टरी में पड़े सिलेंडरों में लगातार धमाके होते रहे। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लगी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्टरी में दोपहर के भोजनावकाश के बाद कर्मचारी काम कर रहे थे। पूरे परिसर में रबड़ भरी होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका नही मिला। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी हैं।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles