Sonbhadra : सोनभद्र में दो तस्कर गिरफ्तार, 1.60 करोड़ का अवैध गांजा बरामद

0
35

सोनभद्र : (Sonbhadra) शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने ओडिशा से प्रयागराज जा रहे एक डीसीएम कंटेनर को पकड़ा। इसमें छिपा कर अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर 800किग्रा गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक करोड़ साठ लाख रूपये है।

एडीशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना शाहगंज की टीम को बीती रात सूचना मिली की कुछ तस्कर ओड़िशा से अवैध गांजा लेकर सोनभद्र होते हुए जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने राबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर बनोरा गांव के पास एक संदिग्ध डीसीएम कंटेनर को जांच के लिए रोका। पुलिस टीम ने डीसीएम में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच किया तो पता चला कि उसमें अवैध रुप से गांजा लदा हुआ है। पुलिस टीम ने जब पूरी गाड़ी की जांच किया तो कुल 800 किग्रा गांजा बरामद किया गया। इस मामले में डेविड कुमार चौरसिया निवासी मकोईया, थाना खोडारे, जनपद गोण्डा व जगमोहन निवासी पंडित का पुरवा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग फ्लाइट से दिल्ली होकर विशाखापत्तनम जाते हैं वहां से कटक जाकर एक व्यक्ति बबलू द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचंकर वहां पर बबलू द्वारा भेजे गये व्यक्ति द्वारा एक डीसीएम कंटेनर के अन्दर गांजा रखकर मजबूत प्लेट लगाकर वेल्डिंग कर देते है जिससे बाहर से देखने पर खाली दिखाई पड़े, उसके पश्चात गाड़ी व एक नई मोबाइल सिम लगाकर हम लोगों को दे देते है। जिसपर गांजा मगाने वाले व्यक्ति बबलू व सहयोगी सिद्धि विनायक व कादिम अली ही व्हाट्सएप के माध्यम से बात करते हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। दो गिरफ्तार आरोपी व तीन वांछित ट्रक पास करने व माल प्राप्त करने वाले बबलू पुत्र निवासी अज्ञात, कादिम अली खा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात और सिद्धि विनायक पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0-38/2025धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।