spot_img
HomeHimachal PradeshSolan : फ्रिज में हुआ धमाका, तीन लोग बुरी तरह घायल

Solan : फ्रिज में हुआ धमाका, तीन लोग बुरी तरह घायल

सोलन : जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के पास झाड़माजरी कुंजाहल में शुक्रवार को एक किराए के मकान रखे फ्रिज में अचानक ब्लास्ट हो गया । जिससे बिल्डिंग के तीन कमरों की दीवारें पूरी तरह ध्ववस्त हो गई हैं । जिससे घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताए गए हैं । घायलों को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शरीर पर आए घावों की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार धमाक्क़ इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र में भी इसकी आवाज किसी बम की तरह सुनाई दी । इस घटना की सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी गई और साथ ही बचाव दल फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा । जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफरोज ने भी घटनास्थल का दौरा किया और धमाके के कारणों की जांच के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं ।

फ्रिज में ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए फोरैंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान गौरव और प्रशांत के रूप में की गई है । जबकि तीसरे घायल के बारे में अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है । उन्होंने कहा कि फौरेंसिक टीम सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने में जुटी है और रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर