Solan : कसौली में लापता 15 वर्षीय छात्र का शव बरामद

0
194

सोलन : जिले के अंतर्गत कसौली के डाक बंगला क्षेत्र से बुधवार को लापता हुआ 9वीं कक्षा के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है ।

छात्र के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाना कसौली में बुधवार देर रात करीब 9 बजे देवेंद्र चंदेल द्वारा थाने में फोन कर की गई थी । देवेंद्र ने कहा कि इसके पड़ोसी का बेटा आयूष (15) 3 – 3 :30 बजे शाम को दूध लेने निकला था, जो रात तक घर नहीं पहुंचा है । जिसकी तलाश सम्भव ठिकानों पर कर ली गई है, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली है ।

पुलिस द्वारा इसकी जांच के लिए पुलिस टीम रवाना की गई थी । इसी बीच पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले देवेंद्र चंदेल ने एस एच ओ के मोबाइल पर फोन कर बताया कि आयूष का शव झंडा ढांक ( गिल्बर्ट ट्रैक )से नीचे पड़ा है ।

सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को संस्कार के लिए सौंप दिया गया ।

एसडीपीओ परवाणू प्रवण चौहान ने झण्डा की ढांक घटना स्थल का निरिक्षण किया है । शनिवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रथम दृश्य में आयुष की मौत पहाड़ी से ढांक में गिरने के कारण होनी मानी जा रही है ।

प्रणव चौहान ने कहा कि इस विषय में गहनता से जाँच की जा रही है तथा पुख्ता साक्ष्य जुटा कर मौत के कारणों की जानकारी हासिल की जायेगी ।

उन्होंने कहा कि छानबीन के उपरान्त तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जैसी भी स्थिति होगी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाते हुए भा0द0स0 की धारा 174 सी.आर.पीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।