सिउड़ी: (Siudi) स्वतंत्रता दिवस से पहले एक लंबी दूरी की ट्रेन से कई आग्नेयास्त्र बरामद किये गये। गुरुवार रात सैथिया स्टेशन पर डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस की एक बोगी में तलाशी के दौरान दो लावारिस बैग बरामद किये गये। उन बैगों को खोलकर देखा गया तो उसमें 12 से ज्यादा रिवॉल्वर थे। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन आग्नेयास्त्रों के साथ लंबी दूरी की ट्रेन में कौन यात्रा कर रहा था। इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। हालांकि इस घटना के बाद बीरभूम जिले में हर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
दरअसल अगले सप्ताह स्वतंत्रता दिवस है। उससे पहले पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों समेत आबादी वाले इलाकों में सघन तलाशी चल रही है। तदनुसार, रेलवे पुलिस (आरपीएफ) बीरभूम के विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में तलाशी ले रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सैथिया स्टेशन पर डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस की तलाशी ली गयी और एक बोगी में दो लावारिस बैगों से 12 से अधिक रिवाल्वर बरामद किए गए।
रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्कर बिहार के मुंगेर से उत्तर बंगाल तक हथियारों की तस्करी के लिए इस लंबी दूरी की ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इसी तरह इस ट्रेन में हथियारों की तस्करी की जा रही थी।
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशनों पर और अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार सुबह सिउड़ी समेत कई स्टेशनों पर खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।