spot_img

Sitapur : पेट्रोमैक्स की गैस से दम घुटने से दंपति और दो बच्चों की मौत

सीतापुर : (Sitapur) सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए जलाई गई पेट्रोमैक्स से निकली जहरीली गैस के संपर्क में आने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गई।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि विश्वा थाना क्षेत्र के झज्जर इलाके में मदरसा शिक्षक आसिफ (32), उसकी पत्नी शगुफ्ता (30) और उनके बच्चे जैद (तीन) और मायरा (दो) के शव रविवार सुबह उनके घर में बिस्तर पर पाए गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि आसिफ और उसका परिवार शनिवार रात प्रचंड सर्दी के बीच कमरे में गैस की पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे जिस से निकली गैस से दम घुटने के कारण पूरे परिवार की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि सुबह जब दूधिया ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला; पास पड़ोस के लोगों ने संदेह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो अंदर आसिफ उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए।उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles