सिलीगुड़ी : (Siliguri) सिलीगुड़ी (Siliguri) के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक का नाम दीपक मंडल उर्फ रोशन (22) (Deepak Mandal alias Roshan (22)) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के गेट बजार इलाके का निवासी था। जानकारी के अनुसार, रविवार को रोशन अपने एक दोस्त के साथ घूमने गया था। इसके कुछ समय बाद रोशन ने अपने अन्य दोस्तों को फोन पर बताया कि चंपासारी में (involved in an argument in Champasari) उसका किसी के साथ विवाद हो गया है।
इसके कुछ देर बाद उसका दोस्त चंपासारी पहुंचा लेकिन रोशन नहीं मिला। कुछ घंटों के बाद रोशन के फोन से एक लड़की ने कॉल करके बताया कि एक दुर्घटना में वह घायल हो गया है। उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिवार वाले और दोस्त जिला अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने उन्हें बताया युवक की मौत हो गई है।
परिवार और दोस्तों का आरोप है कि रोशन के साथ दुर्घटना हुई लेकिन उसके सिर्फ सर पर चोट लगी। शरीर पर कही चोट के निशान नही थे। दोस्तों को संदेह है कि रोशन की हत्या की गई है। जिस दोस्त के साथ रोशन घूमने गया था उस पर परिवार का संदेह है। सोमवार क परिवार की तरफ से प्रधान नगर थाना में हत्या की आशंका जताते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



