spot_img

Siliguri : सड़क हादसे में घायल अज्ञात व्यक्ति की मौत

सिलीगुड़ी : (Siliguri) भक्ति नगर थाना अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास इलाके (Eastern Bypass area under Bhakti Nagar police station) में सड़क हादसे में घायल अज्ञात व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। इस घटना में पुलिस ने कोलकाता नंबर की एक कार को जब्त किया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना बीती रात ईस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान सड़क पर मौजूद उक्त अज्ञात व्यक्ति कार की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (North Bengal Medical College and Hospital) भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles