Siliguri: ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट के साथ दो गिरफ्तार

0
238

सिलीगुड़ी:(Siliguri) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पीसी मित्तल बस स्टैंड से ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम हजिकुल शेख और एमडी नूर आलम है। हजिकुल शेख मुर्शिदाबाद और नूर आलम सिलीगुड़ी का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात हजिकुल शेख ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट लेकर सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए पीसी मित्तल बस स्टैंड पहुंचा था। जिसे लेने के लिए एमडी नूर आलम अपनी टैक्सी गाड़ी लेकर पहुंचा था। जिसकी भनक उसकी टीम को लग गई। इसके बाद भक्ति नगर थाना की पुलिस की मदद से अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से 290 ग्राम ब्राउन शुगर और एक हजार पीस नशीली टेबलेट बरामद हुआ है।