
सिलीगुड़ी : (Siliguri) उत्तर बंगाल दौरे के पहले ही दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सिलीगुड़ी को एक बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने माटीगाड़ा में प्रस्तावित ‘महाकाल महातीर्थ’ (‘Mahakal Mahatirtha’) मंदिर की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह मंदिर विश्व के सबसे बड़े शिव मंदिरों में से एक होगा।
आधारशिला कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। मंदिर की विशेषताओं और योजना को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मंदिर का नाम ‘महाकाल महातीर्थ’ रखा है। जहां शिव की 216 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा (216-foot-tall statue of Lord Shiva) होगी। इस महातीर्थ में एक साथ लगभग एक लाख श्रद्धालु एकत्र हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो से ढाई वर्षों के भीतर मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सिलीगुड़ी शहर के केंद्र में स्थित इस मंदिर के लिए आवश्यक भूमि एक ट्रस्ट को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर उत्तर बंगाल की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का एक अनूठा प्रतीक (unique symbol of the spiritual and cultural unity of North Benga) बनेगा।


