Siliguri: आग लगने से बिरयानी दुकान जलकर खाक

0
117

सिलीगुड़ी:(Siliguri) सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा (Haiderpara of Siliguri)में बुधवार देर रात आग लगने से एक बिरयानी दुकान जलकर खाक हो गया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात करीब डेढ़ बजे बिरयानी की दुकान में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल की दो इंजन और भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे आग और तेज़ी से फैल गया। दुकान के मालिक ने कहा कि आग से लाखों का नुकसान हो गया है।