spot_img
Homecrime newsSikar : बालिका छात्रावास से पोने दो करोड़ की नकबजनी, वार्डन सहित...

Sikar : बालिका छात्रावास से पोने दो करोड़ की नकबजनी, वार्डन सहित आठ गिरफ्तार

सीकर: (Sikar) शहर में बालिका छात्रावास के कमरे से पोने दौ करोड़ की नकबजनी के सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नकबजनी की मुख्य सूत्रधार छात्रावास की महिला वार्डन थी, जिसने बड़ी मात्रा में नकदी होने की आरोपितों को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि 28 अगस्त को आस्था अकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल के संचालक राजेश कुमार पुत्र रामकुमार जाट की ओर से सीकर उद्योग नगर पुलिस थाने में नकबजनी का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि अकेडमी के पास स्थित उनके कल्पना चावला बालिका छात्रावास के कमरे में वे विधार्थियों की फीस रखते थे। 28 अगस्त को तड़के महिला वार्डन ने कमरे का ताला तोड़ने की सूचना मिली। मौके पर कमरे में रखी नकदी गायब थी। आरोपित कमरे में रखे एक करोड़ चोहत्तर लाख रुपए ले गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर मोटरसाइकिल मालिक को दस्तयाब किया गया। सख्ती से पूछताछ पर वारदात में शामिल आरोपितों की पहचान हुई। पुलिस की छह टीमों की ओर से राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में दबिश देकर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में विजेन्द्र ओला पुत्र जयसिंह ओला उम्र 35 साल निवासी अजमेरीपुर पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर, सन्जु पुत्र पूर्णचन्द, उम्र 24 साल निवासी नांगल श्यालू पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ- हरियाणा, विजयसिंह उर्फ टोनी पुत्र सतपाल जाट उम्र 24 साल निवासी नागल श्यालू पुलिस थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ- हरियाणा, राजवीर सिंह पुत्र शुभराम जाट उम्र 30 साल निवासी श्यालू पुलिस थाना मुडावर जिला अलवर, अजित कुमार पुत्र धन्नीराम जाट उम्र 30 साल निवासी नागंल बावला पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर, नरेश प्रजापत पुत्र किशनलाल प्रजापत उम्र 23 साल निवासी वार्ड 01 शिव कालोनी औद्योगिक क्षेत्र के पास चूरू पुलिस थाना कोतवाली चुरू, अशोक कुमार पुत्र राजेन्द्र पचार उम्र 25 साल निवासी सबलपुरा पुलिस थाना सदर सीकर तथा बालिका छात्रावास की वार्डन श्रीमती सज्जन कौर उर्फ सजना पत्नी स्व. सतवीर जाट उम्र 37 साल निवासी अकबरपुर तहसील नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ – हरियाणा हाल निवासी गांव मह पालवास तहसील चिडावा पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुझुंनू है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरंभिक पूछताछ में मुख्यआरोपी विजेन्द्र ओला ने बताया कि वार्डन सजना से उसका काफी समय से सम्पर्क रहा है। गत छाह माह पूर्व उसने सीकर में महिला वार्डन की नोकरी आरंभ की थी। अकेडमी के संचालकों की गतिविधि पर नजर रखने के दौरान उसे छात्रावास के एक कमरे में राशि रखने का पता चला। इसकी सूचना मिलने पर उसने सीकर में एक कमरा किराए पर लेकर अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाई। मोटरसाइकिल से छात्रावास की रैकी की। वारदात के दिन तड़के करीब तीन बजे मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंचने पर वार्डन ने गेट खोल दिए और वे कमरे का ताला तोड़कर थेलों में भरकर नकदी ले गए। वारदात के बाद आपस में नकदी का बंटवारा किया और सभी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर मौज मस्ती करने लगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस आरोपितों से नकबजनी की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर