Siddharthnagar : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को मिली नेता प्रतिपक्ष की कमान

0
88

सिद्धार्थनगर : (Siddharthnagar) समाजवादी पार्टी के कदद्दावर नेता एवं दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे तथा सात बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले माता प्रसाद पांडेय को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

गरीब परिवार में जन्म लेने वाले श्री पांडेय हमेशा गरीबों व नौजवानों के लिए लड़ते रहते हैं। शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहते हैं।वे 1980 तथा 1985 व 1989 में लगातार तीन बार इटवा विधानसभा से विधायक चुने गए,जबकि वे लगातार तीन बार विधानसभा का चुनाव भी हारे। वे स्वास्थ्य मंत्री भी बनाये गए । वे 2002 तथा 2007 एवं 2012 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए।वर्ष 2003 में समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें श्रम एवं सेवायोजन मंत्री बनाया गया,जबकि 2004 से 2007 तक वे उत्तर प्रदेश में विधानसभा के अध्यक्ष रहे।इसके बाद सपा द्वारा उन्हें दाेबारा 2012 से 2017 तक विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।श्री पांडेय 2022 में सातवीं बार इटवा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं।इस बार पार्टी के राष्ट्रीप अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी है।उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया है।