बाइक से जाते वक्त किया था हमला बाद में इलाज के दौरान हो गई थी मौत
पकड़ा गया एक आरोपी रह चुका है जिला बदर
शिवपुरी : शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र में बीते 15 जुलाई को एक युवक शिशुपाल यादव की रास्ते में हत्या कर लाश फैंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों शिशुपाल यादव के भाई ने बामौरकलां थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि बीते 15 जुलाई को शाम 5:30 बजे उसका भाई शिशुपाल यादव घर से डीजल लेने के लिए राजघाट की बोलकर मोटरसाइकिल से गए गया था। बाद में वह लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा मिला। गंभीर हालत में मिलने के बाद युवक का झांसी में भर्ती कराया गया था। यहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस मामले में शिशुपाल की मौत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा का इजाफा करते हुए मामला जांच में ले लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासा करने के निर्देश थाना प्रभारी पुनीत वाजपेई को दी।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना करने वाले 2 संदेही ग्राम खोपरा व ग्राम खोपरा चक थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर में है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम लेकर मुखबिर के बताए अनुसार आरोपियों की घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा। उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम रूपा उर्फ रूप सिंह पुत्र पूरन आदिवासी उम्र 25 साल निवासी खोपरा चक एवं दूसरे ने अपना नाम पहलवान उर्फ गुल्लम पुत्र लल्ली राम केवट उम्र 22 साल निवासी खोपरा थाना बहादुरपुरा अशोकनगर का होना बताया। दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से अलग-अलग पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में लूटी गई प्लैटिना मोटरसाइकिल, विवो कंपनी का मोबाइल एवं पैसे भी लूटना स्वीकार किया। उक्त दोनो आरोपी आदतन अपराधी है एवं पूर्व में भी लूट, चोरी, नकबजनी की कई घटनाएं कारित कर चुके हैं। पूर्व में आरोपी पहलवान केवट जिला अशोकनगर में जिला बदर रह चुका है।