शिमला : (Shimla) हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर एक बार फिर बदलने वाले हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 से 13 मार्च तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 10, 12 और 13 मार्च को कई जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि उसके बाद तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है जबकि अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है।
किसानों और पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने किसानों और पर्यटकों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। किसानों को फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है, जबकि पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
जिलावार मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 10, 12 और 13 मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। वहीं किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 10 से 14 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। सोलन, मंडी और शिमला में भी 12 और 13 मार्च को बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बर्फबारी और बारिश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों पर फिसलन हो सकती है और यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा बिजली गिरने से जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन को सतर्क रहने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान घरों के भीतर रहें और अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। खुले मैदान, पेड़ या ऊंचे स्थानों पर जाने से बचें।