spot_img
HomelatestShimla: शिमला में हीटर पर गिरने से व्यक्ति की मौत

Shimla: शिमला में हीटर पर गिरने से व्यक्ति की मौत

शिमला:(Shimla) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हीटर (heater) पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा छोटा शिमला थाना अंतर्गत उपनगर कसुम्पटी में पेश आया। व्यक्ति की पहचान कृष्ण चंद (53) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद अविवाहित था और कसुम्पटी में किराए के कमरे में अकेला रहता था। वह मंडी जिला का मूल निवासी था। उसका शव कमरे में आंशिक रूप से झुलसा हुआ बरामद हुआ। वह हीटर पर गिरा हुआ था। उसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत हीटर पर गिरने से करंट लगने व जलकर हुई। हीटर स्पार्क होने की वजह से बंद था।

इस हादसे का खुलासा गुरूवार शाम को हुआ, जब मकान मालिक ने पुलिस को इस बारे सूचित किया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार व्यक्ति 30 अप्रैल से कमरे से बाहर नहीं देखा गया था। गुरूवार को स्थानीय दुकानदार ने एक युवक को कृष्ण चंद के कमरे में सामान छोड़ने के लिए भेजा था। लेकिन वो कमरे में हीटर पर गिरा हुआ मिला। इस पर उसने मकान मालिक को सूचित किया और फिर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मृतक व्यक्ति पहले शिमला में टैक्सी चालक थम लेकिन कुछ समय से वह कोई काम नहीं कर रहा था।

जांच अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत हीटर पर गिरकर करंट लगने व जलने से सामने आई है। इस घटना को लेकर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर