spot_img
HomelatestShimla : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्नी संग लगाई संगम में...

Shimla : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्नी संग लगाई संगम में डुबकी

शिमला : (Shimla) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मां गंगा से समस्त मानवजाति के सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि संगम में स्नान करने से मन को अपार शांति और ऊर्जा मिलती है, यह एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव है।

इस बीच जयराम ठाकुर ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल देशवासियों को प्रेरित करता है, बल्कि भारत की सामूहिक शक्ति को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने युवाओं को विज्ञान और तकनीक को सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में देखने का संदेश दिया है। भारत अंतरिक्ष और एआई जैसे क्षेत्रों में जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उससे साफ है कि आने वाला समय देश के लिए स्वर्णिम होगा। इसरो द्वारा सौवां मिशन लॉन्च करना केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भारत की लंबी छलांग का प्रतीक है।

उन्होंने प्रधानमंत्री के उस आह्वान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने युवाओं से शोध संस्थानों का दौरा कर विज्ञान को समर्पित करने की बात कही थी। इसके अलावा, ‘परीक्षा पर चर्चा’ पहल को भी उन्होंने सराहा और कहा कि इससे छात्रों को तनाव मुक्त और आत्मविश्वास से भरपूर माहौल मिलता है।

खेलों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की गंभीरता पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ अभियान ने देश में एक नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है। इससे युवा केवल पदक जीतने की नहीं, बल्कि सफलता प्राप्त करने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। फिटनेस के महत्व पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हमें मोटापे के खिलाफ लड़ाई को एक आंदोलन बनाना होगा, ताकि देश स्वस्थ और सशक्त बन सके।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर