spot_img
HomelatestShimla: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव संपन्न, पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर के गानों पर...

Shimla: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव संपन्न, पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर के गानों पर थिरके लोग

शिमला: (Shimla) अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2023 रविवार देर रात सम्पन्न हो गया। चार दिन चले इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों के अलावा बॉलीवुड कलाकारों ने पर्यटकों व लोगों का मनोरंजन किया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर के गीतों पर लोग झूमे।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आदित्य नेगी ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की स्मारिका का विमोचन किया।

महानाटी एवं रस्साकशी में सैंकड़ों महिलाओं ने लिया भाग, नारी सशक्तिकरण का दिया सन्देश

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 के आखरी दिन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महानाटी एवं महिला रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जोकि नारी सशक्तिकरण को समर्पित रही। महानाटी में मशोबरा एवं शिमला शहरी बाल विकास परियोजनाओं से 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण विकास विभाग से 4 विकास खंड टूटू, मशोबरा, बसंतपुर एवं ठियोग की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी हुई 160 महिलाओं ने भाग लिया और नारी शक्ति की आकृति पर नृत्य किया। इसके अतिरिक्त, सरस्वती कला मंच ठियोग के वाद्य कलाकार और गायक कमला मेखटा, किशन वर्मा, नरेश भरद्वाज और प्रवेश निहालटा सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान स्थानीय एवं अन्य राज्यों से आये पर्यटकों ने भी महानाटी में हिस्सा लिया।

बाद में महिला रस्साकशी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से बसंतपुर, टूटू, मशोबरा और ठियोग की टीमें तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से मशोबरा, शिमला शहरी-ए और शिमला शहरी-बी की टीमें शामिल रही। इस रोमांचक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मशोबरा की टीम विजयी रही। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में अहम भूमिका रही।

इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों में जश्न-ए-रेक्ता मुशायरा और रुहदारी मेहर-आयत कव्वाल के अतिरिक्त प्रदीप शर्मा, तांत्रा बॉयज़, कविता किमटा, हरि संधु और ए.सी. भारद्वाज की प्रस्तुति का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया।

बता दें कि ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ पहली जून को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने किया था। पहली से सांस्कृतिक संध्या पुलिस के हार्मनी ऑफ पाइन और दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। इसी तरह तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर