Shimla: शिमला में बेकाबू हुई एच.आर.टी.सी. बस, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

0
71

शिमला : (Shimla) राजधानी शिमला के उपनगर ढली (station in Dhali, a suburb of Shimla) में तेल भरवाने वाले चौक पर एच.आर.टी.सी. की एक बस चालक की लापरवाही से कई गाडिय़ों को नुकसान हो गया है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार बस चालक बस से उतर गया और उसने हैंडब्रेक नहीं लगाई, जिससे बस पीछे जा सरकी, जिससे कई गाडिय़ों को क्षति पहुंची है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खाई में गिरने से 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

इस बीच शिमला जिला के कुपवी पुलिस थाना (Kupvi police station in Shimla district) के तहत 52 वर्षीय एक व्यक्ति का पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान निक्का राम पुत्र खंईया राम निवासी गांव ज्वालनू डाकघर भालू तहसील कुपवी के (identified as Nikka Ram, son of Khaniya Ram) रूप में हुई है, जिसका पांव फिसरल गया और वह 150 से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और सिर में बहुत गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 194 के तहत तहत कार्रवाई अमल में लाई है।