spot_img
HomelatestShimla : हिमाचल राज्य चयन आयोग घोषित करेगा 446 पदों के नतीजे:...

Shimla : हिमाचल राज्य चयन आयोग घोषित करेगा 446 पदों के नतीजे: मुख्यमंत्री

सदन में विधायक के जवाब में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
शिमला : (Shimla)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह (Chief Minister Sukhwinder Singh) ने विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 24 विभिन्न पोस्ट कोड्स के तहत 446 पदों पर ली गई परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करेगा। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने आयोग को निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग ने पोस्ट कोड 817 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 162 पदों के लिए 30 मार्च 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जा चुका है और तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त मांग के अनुसार 12 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक सुधीर शर्मा के लिखित सवाल का जवाब दे रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि कला अध्यापक पोस्ट कोड 980 के संबंध में एक मंत्रिमंडल उप समिति गठित की गई है। उसकी सिफारिश के अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 8 नवंबर 2023 को सरकार की गठित कमेटी ने 6 दिसंबर 2023 को आयोजित बैठक में सर्वसम्मत विचार दिया कि कला अध्यापक की परीक्षा दूषित हो गई है क्योंकि प्रश्न पत्रों की पांडुलिपि परीक्षा से पहले व्यवस्थित रूप से बेची गई थी। दागी प्रतिभागियों को बेदाग प्रतिभागियों से अलग करना मुश्किल है और इस तरह चयन प्रक्रिया के परिणाम की वैधता खो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य चयन आयोग जिन पदों के परिणाम घोषित करेगा, उनमें डिस्पेंसर के 11, जेओए के 82, जेओए आईटी के 295, प्रयोगशाला सहायक, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर, छात्रावास अधीक्षक कम पीटीआई, असिसटेंट केमिस्ट, मनोवैज्ञानिक-सह- पुनर्वास अधिकारी, स्टेनो टाइपिस्ट, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, लॉ आफिसर, जेओए, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, सचिव किन्नौर जिला विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड टापरी के एक-एक पद के अलावा इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी के तीन, मत्स्य अधिकारी और कॉपी होल्डर के दो-दो पदों के लिए, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के 8, जेओए लेखा के 23, जूनियर इंजीनियर और संरक्षण सहायक के तीन तीन पदों के परीक्षा परिणाम शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर