शिमला : (Shimla) आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller) (ADC) निशांत सरीन को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी शिमला विंग ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद गिरफ्तार कर शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने निशांत सरीन को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने निशांत सरीन के खिलाफ पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच शुरू की है। उन पर अपने पद का दुरुपयोग कर दवा कंपनियों से आर्थिक लाभ लेने, रिश्वतखोरी और जालसाजी जैसे आरोप हैं। विजिलेंस जांच में सामने आया था कि 1 अप्रैल 2002 से 21 अगस्त 2019 तक की अवधि में सरीन ने अपनी ज्ञात आय से 53.70 प्रतिशत अधिक मूल्य की संपत्ति अर्जित की। जांच में उनके और परिवार के नाम पर शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और चंडीगढ़ में कई संपत्तियां, लग्जरी गाड़ियां, बैंक खाते, नकद राशि और महंगे घरेलू सामान पाए गए। विजिलेंस की तरफ से इन तथ्यों के आधार पर सरीन के खिलाफ शिमला थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।
ईडी ने इसी साल जून में निशांत सरीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में उनके सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। 22 और 23 जून को चली इस तलाशी में धर्मशाला, बद्दी, पंचकूला और चंडीगढ़ स्थित उनके घरों, कार्यालयों और व्यावसायिक परिसरों से बड़ी मात्रा में दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, दो लग्जरी वाहन, 40 बैंक खाते, तीन लॉकर और 60 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई थीं।