spot_img

Shimla: रोहड़ू में नदी में गिरी कार, तीन छात्रों की मौत, दो घायल

शिमला: (Shimla) शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में एक कार हादसे में तीन छात्रों की मौत हेा गई और दो अन्य घायल हैं। ये हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ जब ये युवक एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर चिड़गांव से रामपुर की तरफ जा रहे थे। तीनों मृतक रामपुर के रहने वाले थे और इनकी आयु 18 से 20 साल है।

रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने मंगलवार को बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार आल्टो कार (एचपी06ए-5332) चिड़गांव के समीप जांगला में अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। कार में रामपुर के रहने वाले पांच दोस्त सवार थे। आधी रात आल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन युवकों की मृत्यु हो गई और दो घायल हैं।

इनकी पहचान श्रेय नेगी (18) पुत्र लेख राज निवासी तकलेच, शिवांग (18) पुत्र रूप लाल निवासी मझारली और जतीर (20) पुत्र मनी लाल निवासी तकलेच के रूप में हुई है। घायलों में करूण चौेहान (20) पुत्र तारा चांद निवासी करतोट और रमन (22) पुत्र राज पाल निवासी तकलेच शामिल हैं। तीनों मृतक और दोनों घायल छात्र बताए गए हैं। इनमें अधिकतर आईटीआई का कोर्स कर रहे थे।

हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर चिड़गांव पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles