spot_img
HomelatestSheopur : आमने- सामने भिड़ी दो बसें, एक नहर में लटकी, दूसरी...

Sheopur : आमने- सामने भिड़ी दो बसें, एक नहर में लटकी, दूसरी खंती में उतरी

श्योपुर-कोटा हाईवे पर हादसा, सकरी पुलिया बनी हादसे का कारण

श्योपुर : देहात थानांतर्गत श्योपुर-कोटा स्टेट हाइवे पर रविवार दोपहर दो यात्री बसें आमने-सामने से टकरा गई। हादसा प्रेमसर के नजदीक 10 एल नहर शाखा की पुलिया पर हुआ। हादसे का कारण पुलिया का सकरी होना है। इस सकरी पुलिया से गुजरते समय दोनो बसों में आपस में टकराने के बाद एक बस नहर में लटक गई और दूसरी यात्री बस हाइवे से नीचे उतरकर खंती में चली गई। इस हादसे में यात्री बस में सवार सहायक उप निरीक्षक और यात्री बस चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई। गनीमत यही रही कि दोनों बसे टकराने के बाद पलटी नहीं, अन्यथा हादसा भयानक होता। क्योंकि दोनों बसे यात्रियों से खचाखच भरी थी।

भले ही श्योपुर-कोटा हाइवे टू-लेन हो गया है। लेकिन इस हाइवे पर प्रेमसर के पास बनी 10 एल नहर शाखा की पुलिया अभी वन लेन ही है। जिस कारण इस पुलिया से दो बड़े वाहन एक साथ गुजर नहीं पाते। रविवार की दोपहर को श्योपुर से कोटा जा रही यात्री बस और खातौली से श्योपुर आ रही यात्री बस इसी पुलिया से गुजरते समय आपस में टकरा गई। दोनों बसों के चालकों को यह अंदाजा था कि उनकी बस पहले पुलिया से निकल जाएगी। लेकिन दोनों बसे एक साथ पुलिया पर पहुंची और एक दूसरे से टकरा गई। श्योपुर से कोटा जा रही यात्री बस टकराने के बाद हाईवे से नीचे उतरकर खंती में चली गई। वहीं खातौली से श्योपुर आ रही बस पुलिया से नीचे उतरकर नहर में लटक गई। जिससे दोनों यात्री बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बसों में सवार यात्रियों को शीशे तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला और जिनके चोट आई, उन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया।

सहायक उप निरीक्षक समेत आधा दर्जन लोग घायल: इस हादसे में देहात थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक हरिओम शर्मा भी घायल हो गए, वे श्योपुर से कोटा जा रही यात्री बस में सवार होकर जलालपुरा चौकी पर ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। इस बस में सवार दो तीन लोग चोटिल हुए है। जबकि खातौली तरफ से आ रही यात्री बस में बस चालक समेत चार पांच लोग जख्मी हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया। जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर