नगरपालिका सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर : नगरपालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को नपा के सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें नपा अध्यक्ष ने वन टू वन सभी विभागों की जानकारी प्राप्त कर व कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर सीएमओ सतीश मटसेनिया उपस्थित रहे।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष रेनू ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मंदिर के समान है। जहां हम भगवान रूपी नागरिकोंं की सेवा करते हैं। हमारे कर्त्तव्य है कि हम नागरिकों कि समस्याओं का तुरंत निराकरण करें। अगर आपको कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या है तो मुझे बताए ताकि समस्या का समाधान किया जा सकें। आपका कर्तव्य है कि किसी भी नागरिक को अपने कार्य की लिए अनावश्यक भटकना ना पड़े। अगर किसी भी कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, टूटी नालियों का निर्माण एवं सड़कों के गड्ढामुक्त करने की कार्रवाई की जाए। सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य शाखा से नगर में वर्षाकाल पूर्ण नालों की सफाई के बारे में जानकारी चाही गई जिसमें प्रभारी एचओ द्वारा नालों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शेष रहे नालो की सफाई के संबंध में नपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में हो रही देरी के संबंध में स्पष्टीकरण मांग कर भविष्य में साफ-सफाई से संबंधित किसी प्रकार की नागरिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को फोन आने पर तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए गए तथा शेष रहे नालो को अति शीघ्र तलाझाड़ सफाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए।
जलप्रदाय व निर्माण कार्य से संबंधित कार्यों की समीक्षा के संबंध में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु ठेकेदारों को निर्देशित किया जाए। इस अवसर पर नगरपालिका सीमएओ सतीश मटसेनिया ने कहा कि, शासन द्वारा संचालित फिलेक्सिवल योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजना, कर्मकार मंडल, श्रमकार्ड आदि की योजनाओं को नागरिकों को समय पर लाभ दिया जाए। नागरिकों को एक बार में ही लगने वाले दस्तावेजों व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दें। ताकि नागरिकों को कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ें। इस अवसर पर, मुख्य लिपिक, उपयंत्रीगण, प्रभारी एचओ, एसआई, प्रआरआई, तथा निकाय के सभी शाखाओं के लिपिक व कर्मचारीगण उपस्थि थे।