spot_img

Shahjahanpur : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

शाहजहांपुर में पुलिस को मिला धमकी भरा पत्र
शाहजहांपुर : (Shahjahanpur)
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में आए पत्र में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया है और पुलिस अधीक्षक को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो सीएम को बचा लो। दस अप्रैल मुख्यमंत्री की जिंदगी का आखरी दिन होगा। मामले में सदर बाजार थाने में प्रथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Superintendent of Police Rajesh Dwivedi) ने मंगलवार को बताया कि 25 मार्च को पत्र रजिस्ट्री डाक के माध्यम से जन शिकायत प्रकोष्ठ को एक पत्र भेजा गया था। जो चार अप्रैल को प्राप्त हुआ था। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम आबिद पुत्र मेहंदी अंसारी व नफीस पुत्र नभी हसन अंसारी निवासी ग्राम गुनारा, जलालाबाद बताया था। पत्र में लिखा था कि वो मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के रिश्तेदार है। मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद को पुलिस एनकाउंटर में मरवा दिया गया और उनके लड़कों को जेल भेज दिया। पत्र में उन्हें चुनौती देते हुए कहा गया कि दस अप्रैल सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी का आखरी दिन होगा और वो सीएम को जान से मारें देगे। पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है, जो हम लोगों को चाहिए। हम लोग आईएसआई से ट्रेनिंग लिए हुए हैं और उनके एजेंट हैं। मजाक में लो तो अच्छा है। सीएम को बचा सकते हो तो बचा लो।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार (Sub-Inspector Dinesh Kumar) की ओर से सदर बाजार कोतवाली पर में बीएनएस की धारा 351-3, 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की टीम बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उक्त व्यक्ति ने पत्र में जो दो नाम लिखे थे उन दोनो व्यक्तियों को फंसाने और उनकी जमीन हथियाने के उद्द्देष्य से उनके नाम पर पत्र भेजा था। आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Mumbai : सिनेमाघरों में अब भी छायी ‘धुरंधर’, दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Ranveer Singh's film 'Dhurandhar') ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर...

Explore our articles