शाहजहांपुर : (Shahjahanpur) थाना रोजा क्षेत्र में पुलिस की दुष्कर्म के मामले में वांछित दो आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक आरक्षी और एक आरोपित गोली लगने से घायल हो गए। जबकि भागने के दौरान दूसरे आरोपित का पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने अभी घायलो को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि बीती रात रोजा पुलिस को पता चला कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले वांछित दो आरोपित लखीमपुर भागने की फिराक में है। पुलिस ने सीतापुर -लखीमपुर हाईवे वाली नहर के पास घेराबन्दी की। रात करीब सवा बारह बजे खुद को घिरता देख आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली लगने से रोजा कोतवाली पर तैनात आरक्षी विकास घायल हो गए । पुलिस की जबावी कार्यवाही में एक गोली आरोपित तसब्बर के पैर में जा लगी और वो घायल होकर वहीं गिर गया । जबकि भागने के प्रयास में उसके साथी लंकुश का पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने घायल आरक्षी और दोनों आरोपितों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी ने बताया कि बीते 29 जनवरी को रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ट्यूशन पढनें जा रही थी। रास्ते में तसब्बर, लंकुश और उनके तीसरे साथी कुंवरपाल ने किशोरी को पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। यही नही आरोपितों ने उसका वीडियो भी बनाया था और घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने तीनो आरोपितों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशे दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि तीसरा आरोपित कुंवरपाल फरार है, पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।