spot_img
HomelatestShahjahanpur : विद्युत ट्रांसफार्मर और कार में लगी आग, सैकड़ों घरों में...

Shahjahanpur : विद्युत ट्रांसफार्मर और कार में लगी आग, सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा

शाहजहांपुर : चौक कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार की शाम विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान वहां खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई। तेज धमाके के साथ कार के टायर फट गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया।

कच्चा कटरा मोड़ के पास रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। ट्रांसफार्मर के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार भी आग भी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए और जाम लग गया। आग इतनी विकराल थी कि कार के टायर फटने लगे। सूचना विद्युत विभाग और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

इस घटना से चौक कोतवाली थानाक्षेत्र में दीपावली पर्व को लोगों द्वारा की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई और रोशनी के इस पर्व पर सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर