spot_img

Shahjahanpur : फर्जी निकाहनामा भेजकर तोड़वायी भांजे की शादी : आरोपी महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा

शाहजहांपुर: (Shahjahanpur) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपने भांजे से निकाह की इच्छुक 60 साल की एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ फर्जी निकाहनामा बनवाकर शादी तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा शबाना (60) अपने सगे भांजे आसिफ (42) पर निकाह करने का दबाव डाल रही थी। आसिफ ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि उसकी उससे शादी नहीं हो सकती क्योंकि वह उसकी सगी मामी है।उन्होंने बताया कि इसी दौरान आसिफ की शादी कहीं और तय हो गई, इस पर शबाना को यह बात बुरी लगी और उसने कथित रूप से अपना और आसिफ का फर्जी निकाहनामा बनवा लिया और उसे भांजे के होने वाले ससुराल में भेज दिया, जिस कारण उसकी शादी टूट गई।

आसिफ की अधिवक्ता उपमा भटनागर ने बताया कि उसकी शादी 28 दिसंबर 2022 को होनी थी और शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे।उन्होंने बताया कि पीड़ित की मामी की नजर अपने भांजे की जायदाद पर है, इसीलिये वह उससे शादी करना चाहती है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शबाना, उसके बेटों दानिश, असरब और बेटी रूही के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles